Jammu Kashmir: बेल पर बाहर आए Engineer Rashid...किसको ले जाएंगे सत्ता के करीब? | ABP News
ABP News: जेल से ही निर्दलीय चुनाव जीते इंजीनियर रशीद पांच साल बाद घाटी पहुंचे हैं । इलाके में पहुंचते ही रशीद ने प्रचार का मोर्चा संभाल लिया । सवाल ये कि इंजीनियर घाटी में किसका सियासी घर गिराएंगे.. और किसको सत्ता के करीब ले जाएंगे. एनआईए की विशेष अदालत ने बारामूला (Baramulla) के सांसद शेख रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद (Engineer Rashid) को आतंकी फंडिंग मामले में अंतरिम जमानत दे दी. आज (11 सितंबर) तिहाड़ से रिहा होने के बाद इंजीनियर रशीद ने मीडिया से बात की और बताया कि वह बीजेपी को कभी सपोर्ट नहीं करेंगे. रशीद ने महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला के आरोपों का भी जवाब दिया जिन्होंने ने उन्हें बीजेपी का प्रॉक्सी बताया है.


























