जयशंकर का सख़्त संदेश: 'नया भारत परमाणु धमकियों से डरने वाला नहीं'
आगे बढ़ते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर की जनसभा से पाकिस्तान को एक बार फिर कड़ा संदेश दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब परमाणु हमले की गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं है। तो वडोदरा में विदेश मंत्री डॉक्टर जयशंकर ने भी बयान दिया कि भारत कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद पहली बार पीएम मोदी कानपुर पहुंचे थे, जहाँ पर उन्होंने पाकिस्तान को फिर चेतावनी दी। साफ साफ लफ्जो में कहा कि भारत पाकिस्तान के परमाणु हमले वाली गीतल भक्ति से डरने वाला नहीं है भारत। अब एटम बम। की। इजड़ बप्पी से नहीं डरेगा और नहीं उसके आधार पर कोई फैसला लेगा। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शुक्रवार को गुजरात के वडोदरा में थी। जहाँ पे एक निजी यूनिवर्सिटी के विदेशी छात्रों के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के दौरान उन्होंने पाकिस्तान को साफ़ सन्देश दिया। कहा कि ये नया भारत है जो नुक्लेअर ब्लैकमेल के आगे नहीं। टेररिज़म एपिसेंटर आर नो लॉन्गर इम्यून इंडिया रीड। और टॉलरेंस फ़ोर टेररिज़म। आईएस? मैनिफेस टुडे थ्रू इट्स फैक्शन्स। वी विल। नेवर गिवन तो न्यूक्लियर ब्लैकमेल। अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव हैं। ऐसे में यहाँ भी बीजेपी और टी एम सी के बीच जुबानी जंग तेज होती दिखाई दे रही है। बीजेपी ने टी एम सी पर और टी एम सी ने बीजेपी पर कई मुद्दों पर हमला बोला। पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है। जहा पर मुर्शीदाबाद हिंसा को लेकर बी जे पी ममता सरकार पर हमलावर है। पश्चिम बंगाल बी जे पी अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने सीएम ममता बेनर्जी पर इसे लेकर बड़ा हमला बोला। ममता बेनर्जी ने कलकत्ता को पीसी ऑक्यूपाइड कोलकाता बना दिया है। पीओके बना दिया है। इससे मुक्ति चाहिए। इसको हम भारत के जो नेशनलिस्ट मूवमेंट है उसका केंद्र कोलकाता हुआ। करता था। पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष। सुवेंद्र अधिकारी ने भी शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से अपील। की। उन्होंने कहा कि टी एम सी ने राज्य में आतंक। का माहौल बना। रखा है। जिसे। देखते हुए अन्य। राज्यों। के साथ। पश्चिम बंगाल। विधानसभा चुनाव नहीं कराए जाने चाहिए। वो इलेक्शन कमिशन इंडिया ये जाती तो व्यवस्था न है उस चिमहु विधानसभा के निर्वाचन का असम, केरल, बिहार। वहीं। टीएमसी ने भी शुक्रवार। को प्रेस कान्फरेन्स की और दावा किया कि। बीजेपी पश्चिम बंगाल में खून। खराबा कराने की तैयारी कर रही है।


























