Jaipur Rain: जयपुर में दिल्ली कोचिंग सेंटर जैसा हादसा, बेसमेंट में डूबने से 3 लोगों की मौत | ABP NEWS
Jaipur Rain Today News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में देर बीती रात तेज बारिश के बाद सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं. जयपुर में जगह-जगह पानी भर गया. त्रिवेणी नगर, जयसिंहपुर खेर सहित कई इलाकों में मकान गिरने की सूचना है. विश्वकर्मा में तीन लोगों के मौत की सूचना है. हालांकि, इसकी अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है. जयपुर में भारी बारिश की वजह से जिन इलाकों में मकान गिरने की सूचना है, उनमें त्रिवेणी नगर और जयसिंहपुरा खोर का दो मंजिला मकान शामिल है. वहीं, विश्वकर्मा में बेसमेंट में भरने की घटना में तीन लोगों के मरने की आशंका है. बेसमेंट में दो बच्चे और एक व्यक्ति के डूबने की खबर है. फिलहाल, बेसमेंट से पानी को खाली कर शवों को ढूंढने का काम जारी है.

























