Iran-Israel War: अमेरिका का अटैक..उड़े ईरान के परमाणु बेस!
ईरान पर हमला करके अमेरिका ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है....इजरायल में उनकी खूब वाहवाही हो रही है...समर्थन में पोस्टर लग रहे हैं...लेकिन अमेरिका में ही ट्रंप के खिलाफ बगावत का बिगुल बज गया है...आज बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए... उधर ईरान बदले की रणनीति पर काम कर रहा है... पूरी दुनिया को इंतजार है कि खामेनेई का अगला कदम क्या होगा... इस बीच ईरान सरकार ने तेल को लेकर पूरी दुनिया को टेंशन में डाल दिया है... अब डर इस बात का है कि कहीं पूरी दुनिया में तेल की कीमतें ना बढ़ जाएं... क्या है वो फैसला... ईरान ने सोचा भी नहीं था कि अमेरिका उसके साथ ऐसा कर देगा... शांति की बात करते-करते कब ट्रंप ने ईरान पर हमला कर दिया...किसी को पता भी नहीं चला... अब खामेनेई ने कसम खाई है...वो इस हमले का जवाब जरूर देंगे... ईरान पर हुए हमले का दर्द भारतीय नेताओं की जुबां पर भी है... विपक्ष में बैठे नेता भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि वो ईरान का पक्ष ले...आज आपको असदुद्दीन ओवैसी और फारूक अब्दुल्ला का दर्द-ए-ईरान भी दिखाएंगे...

























