IPL 2025: कल फिर से शुरू होने जा रहा IPL, पहला मैच RCB और KKR के बीच | ABP News
IPL 2025 कल से फिर शुरू। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच। RCB जीती तो प्लेऑफ में होगी, वहीं KKR के लिए करो या मरो का मैच। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से IPL बीच में रुक गया था RCB ने की बेंगलुरु में विराट कोहली के सम्मान की तैयारी...हाल ही में विराट ने टेस्ट से संन्यास का एलान किया है...RCB के फैंस भी विराट के लिए टीम जर्सी की जगह टेस्ट के सफेद कपड़े पहनकर मैच देखने आएंगे रोहित शर्मा के STAND का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज होगा उद्घाटन। MCA अभूतपूर्व योगदान और शानदार करियर के लिए सम्मानित करने जा रही है। IPL के बीच रोहित बोले, जब क्रिकेट शुरू किया था तब सपने में भी ऐसे सम्मान के बारे में सोचा नहीं था।

























