Oxford University में 'आजाद कश्मीर' पर डिबेट के खिलाफ ब्रिटेन में रहने वाले भारतीयों का फूटा गुस्सा
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में कश्मीर की आजादी पर आयोजित डिबेट के खिलाफ ब्रिटेन में रहने वाले भारतीयों का गुस्सा फूटा है। ऑक्सफोर्ड यूनियन के बाहर भारतीय समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें भारतीय छात्रों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि इस डिबेट में ऐसे लोगों को बुलाया गया है जिनका आतंकी संगठनों से कनेक्शन है। उनका कहना था कि इस प्रकार की डिबेट भारत की संप्रभुता और कश्मीर के मुद्दे पर गलत संदेश देती है। प्रदर्शनकारियों ने इसे भारत विरोधी और कश्मीर मुद्दे पर एकतरफा दृष्टिकोण रखने वाली घटना बताया। इस विरोध के बाद ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से डिबेट पर प्रतिक्रिया की मांग की जा रही है।


























