एक्सप्लोरर
PM के वैज्ञानिक सलाहकार K VijayRaghavan से जानिए- कोरोना से भारतीय वैज्ञानिक कैसे कर रहे मुकाबला?
कोरोना का इलाज अब तक ना मिल पाना देश और दुनिया के लिए एक बड़ी वैज्ञानिक चुनौती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार और प्रख्यात माइक्रोबायोलॉजिस्ट प्रोफेसर के. विजय राघवन ने इस चुनौती पर एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि यह बीमारी देश और दुनिया के लिए एक चुनौती तो हैं ही. मगर यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि इस वायरस के बारे में औऱ इसके फैलाव के बारे में हम काफी जानते हैं. उस जानकारी के कारण हम जल्दी आगे बढ़ सकते हैं.
उन्होंने कहा कि अभी हमारी चुनौती है कि वायरस के खिलाफ उपचार के दो महत्वपूर्ण हथियार हो सकते हैं. ये हैं दवाई या टीका. वायरस चूंकि अपने विस्तार के लिए शरीर की कोशिकाओं का ही इस्तेमाल करता है और ऐसे में संभव है कि दवाई का नुकसान वायरस के साथ-साथ शरीर को भी हो. इसलिए ऐसी दवा बनानी होती है जो वायरस को ज्यादा नुकसान करे और शरीर के तंत्र को कम नुकसान करे.
उन्होंने कहा कि अभी हमारी चुनौती है कि वायरस के खिलाफ उपचार के दो महत्वपूर्ण हथियार हो सकते हैं. ये हैं दवाई या टीका. वायरस चूंकि अपने विस्तार के लिए शरीर की कोशिकाओं का ही इस्तेमाल करता है और ऐसे में संभव है कि दवाई का नुकसान वायरस के साथ-साथ शरीर को भी हो. इसलिए ऐसी दवा बनानी होती है जो वायरस को ज्यादा नुकसान करे और शरीर के तंत्र को कम नुकसान करे.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
























