India Pakistan Updates: भारत की जवाबी कार्रवाई से सहमा Pakistan | Ceasefire | Breaking | LoC
India Pakistan Ceasefire News: भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार (10 मई,2025) को सीजफायर होने के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तानी सेना ने युद्धविराम तोड़ दिया. जम्मू के कई इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी की जा रही है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. भारतीय सेना ने श्रीनगर के लाल चौक में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. पाकिस्तानी सेना की ओर से किए गए नाकाम ड्रोन हमलों के बाद पंजाब के पठानकोट, होशियारपुर, फिरोजपुर के अलावा करगिल और राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट किया गया है. सीजफायर के 3 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान ने युद्धविराम तोड़ते हुए जम्मू, उधमपुर, अखनूर, नौशेरा, पूुंछ,राजौरी, मनदहर, सुंदरबनी, आरएस पूरा, अरनिया और कठुआ में गोलाबारी की. इन शहरों में कई जगह धमाकों की भी आवाजें सुनी गई हैं. बरनाला शहर में लगातार दोबारा इमरजेंसी सायरन बज रहे हैं.


























