India-Pakistan Tension: पाक के आतकंवाद पर POK के एक्टिविस्ट ने किया चौकानें वाला खुलासा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे और जवानों से मुलाकात की। इन तस्वीरों के जरिए सैनिकों के जज्बे को सलाम किया गया और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया। प्रधानमंत्री के आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक भी हुई जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल शामिल हुए। बैठक में पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव बनाए रखने और उसके झूठे प्रोपेगेंडा का मुकाबला करने पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की धमकी, खासकर परमाणु हमले की धमकी स्वीकार नहीं की जाएगी और पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ आतंकवाद के मुद्दे पर होगी। आदमपुर एयरबेस पर एस-400 डिफेंस सिस्टम और मिग विमानों की मौजूदगी ने पाकिस्तान के उन दावों की पोल खोल दी जिसमें उसने भारतीय एयरबेस को नुकसान पहुंचाने की बात कही थी।
























