India Pakistan Ceasefire Violation: ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है | America on India-Pak
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान को वो जख्म दिए हैं, जिन्हें भरने में लंबा वक्त लगेगा. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने 100 से ज्यादा आतंकियों को जहन्नुम के रास्ते पर भेजने के साथ ही 9 आतंकी अड्डों और पाकिस्तान के सैन्य बुनियादी ढांचों को राख के ढेर में बदल दिया. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत ने दुनियाभर के सहयोगी देशों से बातचीत की थी. इस बातचीत में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी भले न दी गई हो, लेकिन भारत ने जिन भी देशों से बातचीत की, उन सभी को साफ तौर पर बता दिया गया था कि इस बार सख्त एक्शन होगा. भारत का रुख इस मामले में बिल्कुल साफ था. पाकिस्तान को पहले ही बता दिया था सूत्रों के मुताबिक भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी शिविरों पर हमला करने के बाद पाकिस्तान को भी बता दिया था. 7 मई, 2025 की सुबह DGMO लेवल पर जानकारी दी गई थी

























