India-Pak Tension: भारत ने ठान लिया, पाकिस्तान से छीन लेंगे परमाणु हथियार! Shehbaz Sharif | ABP News
जी हां...देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कह रहे हैं...देश की विरोधी पार्टियां कह चुकी हैं और अब पूरा देश कह रहा है कि पाकिस्तान जैसे गैर जिम्मेदार मुल्क के पास एटम बम की ताकत होनी ही नहीं चाहिए वरना बताइए.. इस मुल्क की इतनी कुव्वत होती कि वो भारत के सामने टिक पाता...पाकिस्तान हिंदुस्तान की सेना से खौफ खाता है, वो हमारी मिलिट्री पावर के सामने बौना साबित होता है इसलिए जैसे ही भारत पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल होता है, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर पूरा मंत्रिमंडल एटम बम...एटम बम चिल्लाने लगता है...लेकिन हिंदुस्तान ने भी इस बार दो टूक लहजे में साफ कर दिया है कि हम तुम्हारे एटम बम की धमकी से डरते नहीं हैं और अब पाकिस्तान के कब्जे से एटम बम छीनने का इंतजाम किया जाएगा।

























