एक्सप्लोरर
Delhi Violence में शहीद कॉन्स्टेबल रतन लाल का परिवार बैठा धरने पर, कर रहा है ये मांग
दिल्ली में कल हुई हिंसा में अपनी जान गंवाने वाले हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल राजस्थान के सीकर जिले के तिहावली गांव के रहने वाले थे. उनकी मौत की ख़बर मिलते ही गांव में उनके भाई और परिजन शोक में डूबे हैं, वहीं उनकी माँ को अबतक नहीं बताया गया है कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है. रतन लाल के भाई दिनेश ने बताया कि कल शाम को उन्हें रतन लाल जी के हिंसा में मरने की सूचना मिली. इस बात को वृद्ध माँ को अबतक नहीं बताया गया है क्योंकि माँ को ये पता है कि रतन लाल को गोली लगी है और वो आईसीयू में भर्ती हैं. ऐसे में अगर मौत की ख़बर अभी दी गई तो माँ की तबियत बिगड़ सकती है. दिनेश लाल अपने परिजनों और ग्रामीणों के साथ गांव में धरने पर बैठे हैं. इनकी मांग है कि रतन लाल को शहीद का दर्जा दिया जाए, परिवार में पत्नी या अन्य किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, आर्थिक मदद और गांव में किसी एक सरकारी इमारत को रतन लाल के नाम पर रखा जाए.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट

























