एक्सप्लोरर
Mahakumbh 2025 : राम की नगरी से महादेव की नगरी तक, मौनी अमावस्या..महाव्रत..महाकुंभ | Prayagraj
महाकुंभ क्षेत्र में मौनी अमावस्या के अवसर पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। मौनी अमावस्या के शुभ मूहुर्त से पहले पवित्र स्नान करने के लिए संगम के तट पर लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं। मानों सारा संसार आस्था की नगरी में अमृत मंथन का साक्षी बनना चाह रहा हो14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन इस महासंयोग पर पहला अमृत स्नान हुआ... और मौनी अमावस्या यानी कल ब्रह्म मुहूर्त में दूसरा अमृत स्नान होने जा रहा है..इस मौके पर दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां तीर्थनगरी में पवित्र स्नान करने पहुंच रहे हैं।
और देखें


























