एक्सप्लोरर
Gujarat के वो 112 गांव जहां आज भी एक भी कोरोना का केस नहीं है | मास्टर स्ट्रोक
आज से ठीक एक साल पहले हिंदुस्तान ने थाली और ताली बजाकर जनता कर्फ्यू मनाया था. एक साल बाद कोरोना फिर से डरा रहा है अपने पैर पसार रहा है लेकिन वायरस से दहशत के इस पूरे माहौल में एक बेहद सुकून देने वाली खबर गुजरात के राजकोट से आई है जो खबर कम और मिसाल ज्यादा है. मिसाल इस बात की कि अगर ठान लिया जाए तो वायरस भी इंसान की खींची गई लक्ष्मणरेखा को पार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है.
और देखें



























