एक्सप्लोरर
Bihar में बाढ़ ने फिर खोली प्रशासन की पोल, बह गया 'सुशासन'
बिहार में बाढ़ और बारिश के पानी से कई जिलों में लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. बेतिया में गंडक नदी का पानी दियारा के निचले स्तर में घुस गया है जिससे कई घर डूब गए हैं. वहीं, हाजीपुर में हुई बारिश की वजह से बाढ़ जैसा नजारा दिख रहा है. यीशुपुर गांव में 200 से अधिक परिवार का घर पानी में डूब गया है. यहां के कई लोग घर छोड़कर पलायन कर चुके हैं.
और देखें

























