IND vs PAK: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump का बड़ा बयान | ABP NEWS
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच युद्ध रोकने में उन्होंने अहम भुमिका निभाई है। ट्रंप ने कहा कि वहां के नेता समझदार हैं, उन्होंने हमारी बात मानी और लड़ाई रोक दी। अगर यह नहीं रुकती तो मेरा मानना है कि इससे परमाणु आपदा हो सकती थी। बीते दिनों ट्रंप ने खुद ही कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। मगर एक फिर अब राष्ट्रपति ट्रंप इसका दावा कर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि जिस सौदे पर मुझे सबसे ज्यादा गर्व है, वह यह है कि हम भारत के साथ काम कर रहे हैं, हम पाकिस्तान के साथ काम कर रहे हैं, और हम गोलियों के बजाय व्यापार के जरिए संभावित परमाणु युद्ध को रोकने में सक्षम हुए।

























