Kho Kho World Cup के लिए कितनी तैयार टीम इंडिया? कोच ने बताया
Kho Kho World Cup in Delhi: भारत में पहली बार हो रहा खो खो का विश्वकप, जिसके ब्रैंड एम्बेसेडर अब सलमान खान बन गए हैं. सलमान खान के साथ वीडियो जारी करते हुए खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा, “यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि करीब 620 खिलाड़ी पूरे विश्व से इसमें हिस्सा ले रहे हैं. मशहूर एक्टर सलमान ख़ान हमारे ब्रांड एम्बेसडर बने हैं और उन्होंने कहा कि मैंने ये खेल बचपन में खेला है. मुझे इससे बहुत लगाव है, जिसकी वजह से मैं इसका ब्रांड एंबेसडर बनने को तैयार हूं.” सुधांशु मित्तल ने कहा, “भारत की मिट्टी से जुड़ा यह खेल अब भारत में ही विश्व कप के तौर पर खेला जाएगा यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. चौबीस देशों से लड़के लड़कियां इसमें भाग ले रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि भारत यह विश्व कप जरूर जीतेगा.”
























