Heavy Rain: घर, मकान सब बहे..आसमानी आफत के सामने बेबस हुए लोग! | Flood Update 2025 | Weather News
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण पानी का प्रकोप देखा गया है। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पानी ने एक पुल को बहा दिया। कल तक जिस पुल से गाड़ियां चलती थीं, वहां से अब पानी बह रहा है। कई जगहों पर लोगों की लापरवाही भी सामने आई है। कुछ लोग खतरे के बावजूद अपनी जान जोखिम में डालते दिखे। राजस्थान के झालावाड़ में एक बाइक सवार पानी के तेज बहाव को पार करने की कोशिश में पुल के नीचे चला गया। मध्य प्रदेश के छत्तरपुर में एक एम्बुलेंस पानी में बह गई, हालांकि ड्राइवर को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में भी बारिश से तबाही हुई, जहां एक धर्मशाला की कमजोर दीवार कार पर गिर गई, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कार में कोई सवार नहीं था। इन घटनाओं से बारिश के बाद की स्थिति और लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।


























