एक्सप्लोरर
Gurugram Rain: साइबर सिटी में Current से मौत, सड़क धंसी, आलीशान घर बने Water Park!
दिल्ली एन सीआर में बीती रात हुई बारिश का असर पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक देखने को मिला है। गुरुग्राम में कई इलाके जलमग्न हो गए। साइबर सिटी गुरुग्राम में घर खरीदना महंगा है, लेकिन हर मानसून में आलीशान घर वाटर पार्क में बदल जाते हैं। बारिश ने गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड को एक अस्थाई नदी में बदल दिया। बारिश के 20 घंटे बाद भी लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है। गुरुग्राम में पानी जमा होने से एक बड़ा हादसा हुआ। बिजली के पोल में करेंट आया और इसकी चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राफिक डिजाइनर अक्षत के रूप में हुई है, जो कल रात अपने ऑफिस से घर लौट रहा था। उसी वक्त करंट पानी में दौड़ा और अक्षत की मौत हो गई। एबीपी न्यूज़ की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट में गुरुग्राम के सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) के पास हुए एक और बड़े हादसे की तस्वीर सामने आई है। करीब 15 दिन पहले इस सड़क को डाला गया था, लेकिन मिट्टी अच्छे से समाई नहीं थी। भारी वाहन और एक बड़ा ट्रक रात करीब 10.5 से 11 बजे के बीच मिट्टी में धंस गया। ट्रक में बेर की बॉटल्स की कई पेटियां मौजूद थीं। सड़क भारी भरकम माल के साथ वाहन का भार नहीं सह पाई और मिट्टी नीचे धंसने लगी, जिससे एक बड़ा गड्ढा हो गया। गनीमत रही कि ड्राइवर ने वक्त पर स्थिति को भांप लिया और अपनी जान बचाकर ट्रक से भाग निकला। एसपीआर रोड पर कई मीटर का गड्ढा हो गया है, और अंदर की लाइन बर्स्ट हो गई है। प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि संवेदनशील इलाका होने और 15 दिन पहले काम होने के बावजूद भारी वाहनों को गुजरने से रोकने के लिए पहले से नोटिस क्यों नहीं लगाया गया।
न्यूज़
National Herald केस में Sonia और Rahul Gandhi को बड़ी राहत, चार्जशीट पर संज्ञान से कोर्ट का इनकार
Goa nightclub News: लूथरा बंधु थाईलैंड से लाए जा रहे भारत, गोवा पुलिस रिमांड मांगेगी
UP News: यमुना एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की टक्कर, कई लोगों हताहत | Accident | abp News
Weather Updates: कोहरे की चादर में छिपी सड़क, लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी | Fog | Smog |
Yamuna Expressway News: कई गाड़ियों में टक्कर, वाहनों में लगी आग, कई लोग हताहत | Weather Update
और देखें


























