Ghazi Salar Masud Controversy : संभल के बाद बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी पर विवाद | Aurangzeb | ABP News
संभल के नेजा मेले के बाद अब सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले जेठ मेले पर रोक की मांग उठी है....विश्व हिंदू परिषद के बाद अब अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है और सैयद सालार मसूद हाजी की दरगाह पर लगने वाले उर्स पर रोक की मांग की है....अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने बहराइच से मजार को भी हटाने की मांग की है....दरसअल सैयद सालार मसूद को महाराजा सुहेलदेव ने युद्ध में हरा दिया था.. जिसमें उसकी मौत हो गई थी.. जिसके बाद उसे बहराइच की चित्तौरा झील के किनारे उसे दफनाया गया था... सैयद सालार की मौत के 200 साल बाद 1250 में मुगल शासक नसीरुद्दीन महमूद ने कब्र को मकबरा का रूप दे दिया था इसके बाद फिरोजशाह तुगलक ने मकबरे के बगल में कई गुंबदों का निर्माण कराया..जिसके बाद से यहां हर साल मेला लगता है..जिसका हिंदू संगठन विरोध कर रहा है

























