Language Row: हिंदी-मराठी के नाम पर पॉलिटिकल पटकी! Maharashtra Politics | MNS | Raj Thackeray
यहां हम महाराष्ट्र के राजनीतिक दलों से एक सवाल पूछते हैं...ठीक है, आपका काम राजनीति करना है और वोट पाना है...लेकिन अपनी सियासी मंशा को पूरा करने के लिए भाषा को हथियार क्यों बनाया जा रहा है...भाषा के नाम पर गुंडागर्दी क्यों की जा रही है...क्योंकि मराठी वर्सेज गैर मराठी के नाम पर आप समाज में कैसी नफरत फैला रहे हैं...इसकी एक तस्वीर दिखाते हैं...जब abp न्यूज़ संवाददाता वैभव परब इस रैली को कवर कर रहे थे...उसी दौरान MNS के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ गुंडागर्दी करने की कोशिश की...इन कार्यकर्ताओं की इतनी हैसियत कैसे हो गई कि वो खुलेआम मीडियाकर्मी को हिंदी बोलने पर धमका रहे हैं...पहले आपको वो वीडियो दिखाते हैं...इसके बाद भाषा के चरित्र का चार्ट आपको दिखाएंगे...


























