India-Bangladesh बॉर्डर पर भयंकर बवाल, मालदा में बॉर्डर पार से गैस बम फेंके गए | Breaking News | ABP NEWS
भारत-बांग्लादेश सीमा पर जबरदस्त बवाल..मालदा में बांग्लादेश की तरफ से गैस बम फेंके गए..बांग्लादेश की तरफ से जमकर हुई पत्थरबाजी..हमले में BSF के दो जवान घायल, इलाज जारी..भारतीय सीमा में फसल काट रहे थे बांग्लादेशी..स्थानीय और जवानों ने बांग्लादेशियों को खदेड़ा..| हाल में ही पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के शुकदेवपुर गांव में भारतीय सुरक्षा बल और बांग्लादेश की बॉर्डर गार्ड के बीच विवाद देखने को मिला है. यह विवाद बाड़ लगाने की वजह से हुआ है. इसे लेकर बांग्लादेश ने आरोप लगाया है कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए भारत और बांग्लादेश की सीमा पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है. जिस पर भारत ने बताया कि बाड़बंदी क्यों की जा रही है.|


























