EID 2025: यूपी की तरह महारष्ट्र में भी 'नो नमाज', Sanjay Nirupam ने की सरकार से मांग
Maharashtra News: एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने मांग की कि यूपी की तर्ज पर मुसलमानों को ईद की नमाज सड़क पर पढ़ने से रोकने के लिए आदेश जारी किया जाए. संजय निरुपम ने कहा कि मस्जिद या ईदगाह पर नमाज पढ़ने के लिए गाइडलाइन जारी हो जिस तरह यूपी में प्रशासन ने निर्णय लिया है वैसा निर्णय महाराष्ट्र सरकार भी ले. संजय निरुपम ने यह मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. इस दौरान उन्होंने दिशा सालियान की मौत के मामले में पर भी बात की. संजय निरुपम ने कहा कि दिशा सालियान के पिता सतीश सालियना कोर्ट गए और इस बीच मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसलकर से मुलाकात कर शिकायत की. इस शिकायत में शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे पर बेहद गंभीर आरोप लगाए गए है. उनके दो-तीन सवाल वाजिब हैं. उनका आरोप है कि उनकी बेटी से रेप हुआ. एक-दो दिन में जांच होकर मलाड के मालवानी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज होगी.

























