Dularchand Case: मोकामा में दिनदहाड़े हत्या! जनसुराज प्रत्याशी के काफिले पर चली गोलियां | Anant Singh
बिहार की सियासत एक बार फिर हिंसा से दहल उठी है! पटना के मोकामा में दिनदहाड़े जनसुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) के नेता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह हमला जनसुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी के काफिले पर हुआ, जिसमें कई राउंड गोलियां चलीं।
दुलारचंद यादव, जो कभी लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते थे, हाल ही में प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी से जुड़कर मोकामा में सक्रिय थे। हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस हत्या के पीछे पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह का हाथ है। हालांकि, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं।


























