Breaking News: आज शाम तक ही मंत्रालयों का बंटवारा संभव | Modi 3.0 Cabinet | NDA | Nitish Kumar
Breaking News: आज शाम तक ही मंत्रालयों का बंटवारा संभव | Modi 3.0 Cabinet | NDA | Nitish Kumar, मोदी के नये मंत्रियों को मंत्रालय का इंतजार.1 घंटे बाद मोदी 3.O की पहली कैबिनेट बैठक.आज शाम तक ही मंत्रालयों का बंटवारा संभव..कल PM के अलावा 71 मंत्रियों ने ली थी शपथ...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के शपथ ग्रहण के बाद से ही मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि मोदी 3.0 कैबिनेट के मंत्रियों को पोर्टफोलियो का बंटवारा सोमवार (10 जून) को हो सकता है. बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात तक पोर्टफोलियो को लेकर लिस्ट जारी हो सकती है.
























