Delhi Red Fort Blast: दिल्ली कार धमाके में fsl ने इकठ्ठा किए 42 सैंपल | Bomb Blast
ये जानकारी सामने आई कि हो सकता है लाल किले के पास जिस कार में ब्लास्ट हुआ वो कार कश्मीर के पुलवामा के डॉक्टर उमर नबी की थी. माना ये जा रहा है इस धमाके का मास्टरमाइंड उमर नबी ही है. इसके लिए उमर की मां का डीएनए सैंपल लिया गया. दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को दोहराते हुए अमित शाह ने कहा कि इस कृत्य में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा. इस मीटिंग में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन कुमार डेका, दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक (डीजी) सदानंद वसंत दाते शामिल हुए.
























