Delhi New CM Rekha Gupta: रेखा सरकार ने पहले दिन क्या-कुछ काम किया? जानिए | ABP News
Hindi News: दिल्ली की रेखा सरकार ताबड़तोड़ एक्शन मोड में आ गई है। नई सरकार के चार्ज संभालते ही महिला सम्मान पर घमासान शुरू हो गया है... पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने नई सरकार को महिला सम्मान योजना के लिए घेरा..तो खुद नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी खुलकर सामने आ गई हैं. दिल्ली में 26 साल के बाद सत्ता में वापसी के बाद बीजेपी की सरकार एक्शन में नजर आ रही है...जहां आम आदमी पार्टी लगातार उन्हें महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए की योजना पर घेर रही है तो वहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक की है... सीएम ने इस बैठक में महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने की योजना कैसे लागू की जाए इसपर चर्चा की है... आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले उन्होंने इस योजना को लेकर कहा था कि 8 मार्च यानी महिला दिवस के दिन इस योजना की पहली किश्त महिलाओं को मिल जाएगी...


























