Delhi New CM News : 'दिल्ली के विकास को रोके रखा...' बीजेपी नेता तरुण चुग को सुनिए | ABP NEWS
दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस आज खत्म होगा..दिल्ली में नई सरकार के शपथग्रहण से जुड़ी बड़ी खबर.दिल्ली में फिर बदला गया शपथग्रहण का वक्त.अब 20 फरवरी को दोपहर 12:05 बजे होगा शपथग्रहण.दिल्ली में नए CM के नाम का आज एलान. आज शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक. बैठक में BJP के सभी 48 विधायक रहेंगे....दिल्ली की जनता ने 8 फरवरी को अपना जनादेश दिया और बीजेपी के हाथों में सत्ता दी थी..जिसके बाद से सीएम के नाम पर मंथन चल रहा था..अब वो घड़ी आ गई है जब 48 विधायकों में से कोई मुख्यमंत्री चुना जाएगा...बीजेपी विधायक दल की आज शाम 7 बजे बैठक होगी.. जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा.. जिसके बाद उपराज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा.. हालांकि बीजेपी ने अब तक दिल्ली के लिए अपने पर्यवेक्षकों का ऐलान नहीं किया है


























