Delhi New CM : दिल्ली में आज चुना जाएगा सीएम, मोहन सिंह बिष्ट EXCLUSIVE | bjp | PM Modi | ABP NEWS
दिल्ली में सीएम को लेकर जारी सस्पेंस आज होगा खत्म, बीजेपी के सभी 48 नवनिर्वाचित विधायक केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में करेंगे विधायक दल के नेता का चुनाव, जो अगले सीएम के तौर पर 20 फरवरी को लेगा शपथ, विधायकों को शाम 6 बजे प्रदेश ऑफिस पर बुलाया गया, शाम 7 बजे के करीब शुरु होगी बैठक, पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान बाकी, abp न्यूज़ से बोले मोहन सिंह बिष्ट। आज सीएम पर फैसला होगा- मोहन सिंह बिष्ट। सीएम फेस चुनना कोई चुनौती नहीं- मोहन सिंह बिष्ट। मुख्यमंत्री कोई भी बन सकता है- मोहन सिंह बिष्ट पार्टी सोच समझकर निर्णय लेती है. सबको साथ लेकर चलने वाले चेहरे पर मुहर- मोहन सिंह बिष्ट। BJP में कई अनुभवी चेहरे हैं- मोहन सिंह बिष्ट

























