Delhi Blast: मुजम्मिल का आतंकी अड्डा NIA के रडार पर | Red Fort Blast
एबीपी न्यूज़ की टीम फरीदाबाद में उस जगह पर पहुंची जहां आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल एक मदरसा बनवा रहा था... अल-फलह यूनिवर्सिटी से करीब 2 किलोमीटर दूर बन रहा था मदरसा... करीब 200 गज में बन रहा ये मदरसा जमीन से 10 फीट नीचे है... इसकी बनावट भी बिल्कुल अलग है जो शक पैदा करती है... दीवार की मोटाई करीब 5 फीट है... नीचे जाने पर देखा गया तो नीचे पंखे लगे हैं... चटाई रखी है... देख कर लग रहा है कि लोगों का आना जाना यहाँ था... सबसे बड़ा सवाल ये कि आखिरकार इस मदरसे की बनावट ऐसे क्यों करवाई जा रही थी... सूत्रों की मानें तो ये मदरसा का रजिस्ट्रेशन मौलवी इश्ताक के नाम पर है... और इसकी फंडिंग डॉ मुजम्मिल कर रहा था... वही सोमवार को NIA की टीम मुजम्मिल को लेकर फरीदाबाद पहुंची थी... सूत्रों की मानें तो उसे अल-फलह ले जाया गया... इसके अलावा वो जहाँ रहता था उसे वहाँ भी ले जाया गया... और जांच एजेंसियां उसे मदरसे पर भी लेकर आई थी... फिलहाल मामले की जांच जारी है और ये पता किया जा रहा है कि आखिरकार मदरसे को ऐसे बनवाने के पीछे की वजह क्या थी।

























