एक्सप्लोरर
1993 की तर्ज पर फिर से भारत में धमाके करवाना चाहता था दाऊद? | मास्टर स्ट्रोक
बात हिंदुस्तान को दहलाने की उस साजिश की, जो अगर अंजाम तक पहुंच जाती तो भारत के सीने पर एक बड़ा जख्म दे सकती थी। ये साजिश थी आने वाले दिनों में त्योहारों के दौरान भारत को 1993 के मुंबई धमाके की तरह दहलाने की, इसलिए साजिश का ब्लूप्रिंट दाऊद इब्राहिम ने तैयार किया और उसके इशारे पर उसका भाई अनीस इब्राहिम इसे अंजाम तक पहुंचाने में जुटा था। दाउद के इस मंसूबे को पूरा करने के लिए उसके गुर्गे भारत के कई शहरों की रेकी कर चुके थे,और साजिश आखिरी दौर में पहुंच चुकी थे, लेकिन वक्त रहते इस पूरे प्लान का पर्दाफाश हो गया है.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड

























