एक्सप्लोरर
Hyderabad Case: देखिए हैवानियत की 'चश्मदीद' लाल स्कूटी | Special Report
वो बेजुबानों का इलाज करती थी.. लेकिन चार इंसान उसके लिए दरिंदे बन गए और गला घोंट दिया. हैदराबाद की पीड़ित लड़की के लिए आज पूरा देश गुस्सा है. आज एक और बेजुबान खौफ के उस रात की कहानी बताएगी.. पीड़िता के साथ जो हुआ उसने घिनौने गुनाह के पैमाने बदल दिए.. लेकिन पीड़िता के साथ आखिरी वक्त तक रही उस बेजुबान लाल स्कूटी के जरिये एबीपी न्यूज संवाददाता पिंकी राजपुरोहित ने उस रात के खौफ को आपके सामने लाने की कोशिश की है.. इस रिपोर्ट को देखिए और सोचिए जिस सिस्टम के भरोसे एक लड़की घर से बाहर निकलती है जब वो सिस्टम ही बेसुध हो जाए तो जिंदगी के मायने कहां बचते हैं.
और देखें





























