Muslim OBC Reservation: आरक्षण पर घमासान..मोदी-योगी और मुसलमान | CM Yogi | Loksabha Election 2024
छठे चरण की वोटिंग के लिए प्रचार खत्म हो गया...लेकिन वार-पलटवार जारी है..कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को बीजेपी ने मुद्दा बनाया...बीजेपी ने कहा हाईकोर्ट ने ओबीसी कोटा के तहत मुसलमानों को दिए आरक्षण को रद्द कर दिया.. तो ममता ने कहा कि इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगी...इस बीच एक और खबर आई कि ...यूपी की योगी सरकार भी ओबीसी कोटे के अंदर मुस्लिम जातियों को मिलने वाले आरक्षण की समीक्षा पर विचार कर सकती है.. सवाल है कि क्या इस पूरे मुद्दे का छठे और सातवें चरण में होने वाले चुनाव से कोई कनेक्शन है..क्या 80-20 वाली वोटबैंक की सियासत फिर करवट ले रही है...और सबसे बडी बात..इन सारी बातों को यूपी का मुसलमान कैसे देख रहा है...इस पूरे मुद्दे पर हमारी स्पेशल रिपोर्ट...आरक्षण पर घमासान..मोदी-योगी और मुसलमान..आपको जरूर देखनी चाहिए...


























