Chhattishgarh: CRPF के हीरो ROLO मधुमक्खियों के हमले में शहीद, IED ढूंढ कर बचाई थी जवानों की जान
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में CRPF के जांबाज़ स्निफर डॉग "रोलो" मधुमक्खियों के हमले में शहीद हो गया। रोलो एक वीर और प्रशिक्षित डॉग था, जिसने कई बार नक्सली इलाकों में IED (इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) खोज कर जवानों की जान बचाई थी। बीते दिनों एक ऑपरेशन के दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें रोलो गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। CRPF ने रोलो को श्रद्धांजलि देते हुए उसकी बहादुरी को सलाम किया। वह सिर्फ एक डॉग नहीं, बल्कि फोर्स का अहम हिस्सा था, जिसने कई मिशनों में सफलता दिलाई थी। उसकी शहादत ने सुरक्षा बलों को गहरा आघात दिया है। रोलो की वीरता हमेशा याद रखी जाएगी। देश ने आज एक सच्चा हीरो खो दिया।
























