Breaking: Delhi में वोटिंग से पहले Ram Rahim को पैरोल, सुनारिया जेल से पहुंचे सिरसा डेरा | ABP News
राम रहीम को 30 दिनों की परोल मिल गई है, जिसके बाद वह रोहतक की सुनारिया जेल से सिरसा स्थित अपने डेरा पहुंच गए हैं...यह परोल उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा दी गई है, और इसके बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है... राम रहीम 2017 में दो साध्वियों से बलात्कार के आरोप में सजा काट रहे थे और वह सुनारिया जेल में बंद थे... हालांकि, यह परोल एक निश्चित अवधि के लिए दी गई है और उनकी रिहाई अस्थायी है... इस परोल के बाद उनके समर्थक उनका स्वागत करने के लिए सिरसा में इकट्ठा हुए... सरकार और प्रशासन की तरफ से इस परोल को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है... राम रहीम की परोल को लेकर कुछ राजनीतिक और सामाजिक बहस भी चल रही है, लेकिन फिलहाल वह 30 दिनों के लिए सिरसा डेरा में रहेंगे...


























