Breaking News: DGCA का Air India पर बड़ा एक्शन, अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश
भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एअर इंडिया में क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से जुड़ी लापरवाहियों को गंभीरता से लेते हुए तीन वरिष्ठ अधिकारियों को सभी संबंधित जिम्मेदारियों से हटाने का निर्देश दिया है. सूत्रों के अनुसार, ये तीनों अधिकारी ऑपरेशनल चूक के लिए जिम्मेदार पाए गए हैं और अब इन्हें किसी भी क्रू मैनेजमेंट वर्क से दूर रखा जाएगा.
DGCA ने एअर इंडिया को यह भी निर्देश दिया है कि इन अधिकारियों के खिलाफ आंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई तुरंत शुरू की जाए और इसकी प्रगति और परिणाम की जानकारी 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट संस्था को सौंपी जाए. यह कदम एयरलाइन की सुरक्षा और परिचालन मानकों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया है.

























