Breaking News: TMC के खिलाफ बंगाल के नंदीग्राम में बीजेपी का हल्ला बोल ! | ABP News
Breaking News: TMC के खिलाफ बंगाल के नंदीग्राम में बीजेपी का हल्ला बोल ! | ABP News ABP News: बंगाल के नंदीग्राम में बीजेपी का TMC के खिलाफ हल्ला बोल दिया है.सड़क पर आगजनी और प्रदर्शन, BJP के कार्यकर्ता की हुई थी मौत. TMC पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगा है. पश्चिम बंगाल में 25 मई को छठे चरण के मतदान से पहले एक बार फिर हिंसा हुई है. राज्य के नंदीग्राम में बीजेपी-टीएमसी वर्कर्स के बीच हिंसा की खबर सामने आई है. बीजेपी ने दावा किया है कि बुधवार 22 मई रात नंदीग्राम में पार्टी के कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वर्कर्स ने हमला किया. इसे लेकर बीजेपी ने गुरुवार 23 मई को नंदीग्राम में विरोध मार्च निकाला है. टीएमसी ने हमले के आरोपों से इनकार कर दिया है.

























