Breaking : समाजवादी पार्टी नेता Abu Azmi के 20 ठिकानों पर Income Tax की छापेमारी | IT Raids
आयकर विभाग ने मंगलवार (15 नवंबर) को समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी के करीबी गणेश गुप्ता और उनकी पत्नी आभा गुप्ता के क़रीबन 30 ठिकानों पर छापेमारी की है. सूत्रों का दावा है की यह छापेमारी बेमानी संपत्ति के संदर्भ में है. गणेश गुप्ता समाजवादी पार्टी के सेक्रेटरी हुआ करते थे जब अबू आज़मी महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष थे.
यह छापेमारी वहां हो रही है जहां पर अबू आज़मी का ऑफिस है. यह कमल मेंशन में हैं. इसी इमारत में अबू आज़मी का भी ऑफिस है. यह छापेमारी मुंबई, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ में चल रही है. आयकर विभाग ने विनायक निर्मल लिमिटेड पर भी छापेमारी की है. यह वाराणसी में स्थित एक कंपनी है जहां पर कथित तौर से आभा गुप्ता ने बड़ी मात्रा में बेमानी संपत्ति बनाई है.

























