Bollywood News: Aashiqui 3 के लिए मेकर्स को नहीं लगा तृप्ति का चेहरा परफेक्ट | KFH
फिल्म Aashiqui 3 के लिए तृप्ति डिमरी को कास्ट करने की खबरों पर अब एक नया मोड़ आ गया है। मेकर्स ने तृप्ति को फिल्म के लिए परफेक्ट चेहरा नहीं माना। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कास्टिंग टीम ने तृप्ति डिमरी को ऑडिशन दिया था, लेकिन वे उनकी लुक और स्क्रीन प्रजेंस से संतुष्ट नहीं हो पाए। इसके बाद, मेकर्स ने फिल्म के लिए किसी और एक्ट्रेस को कास्ट करने का निर्णय लिया है। हालांकि तृप्ति ने अपने अभिनय के लिए काफी सराहना बटोरी है, फिर भी उन्हें Aashiqui 3 के लिए उपयुक्त नहीं माना गया। अब दर्शकों की उम्मीदें इस फिल्म से जुड़ी हुई हैं, और यह देखना होगा कि मेकर्स किस एक्ट्रेस को फिल्म के लिए साइन करते हैं। Aashiqui 3 के निर्माता जल्द ही फिल्म की कास्टिंग का खुलासा करेंगे।
























