Rahul Gandhi के आरोपों पर BJP ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस शासित राज्यों पर ध्यान दीजिए
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज कोरोना संकट को लेकर एक बार मोदी सरकार पर बरसे. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना की दूसरी लहर के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन की रफ्तार को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. राहुल गांधी के इन हमलों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "पहले तो कांग्रेस को वैक्सीन पर भरोसा नहीं था, उनके एक साथी ने इसे बीजेपी की वैक्सीन कहा. कोवैक्सीन को लेकर आपने भ्रम फैलाया. राहुल जी समझ लीजिए वैक्सीन का विरोध आपने किया. पिछले साल से ही वैक्सीन तैयार हो गई थी. राहुल गांधी कहते हैं कि 2024 तक सभी को वैक्सीन लगेगी. हम कहते हैं इस साल के अंत तक सभी को टीका लग जाएगा. दिसंबर तक 108 लोगों को वैक्सीन लग जाएगी."

























