'PDP के दरवाजे पर आई थी BJP', PM Modi को Mehbooba Mufti का जवाब | ABP News | Breaking |
जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए उनके दरवाजे पर आई थी, और यह बात प्रधानमंत्री को याद होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब्दुल्ला परिवार के योगदान के कारण ही कश्मीर भारत में है। अगर अब्दुल्ला खानदान ने पाकिस्तान के एजेंडे को लागू किया होता, तो जम्मू कश्मीर आज पाकिस्तान में होता।श्रीनगर में मीडिया से बातचीत करते हुए महबूबा ने आगे कहा कि बीजेपी को शेख अब्दुल्ला परिवार का आभार व्यक्त करना चाहिए, क्योंकि उमर अब्दुल्ला ने उनके एजेंडे को लागू किया। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी को यह याद रखना चाहिए कि सरकार बनाने के लिए बीजेपी कई महीनों तक पीडीपी के दरवाजे पर रही।

























