Bihar Politics: Tej Pratap का पोस्ट, किसे बताया अंदर और बाहर का 'Jaychand'! ABP News
बिहार की सियासत में Lalu Yadav के परिवार में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा. Lalu Yadav के बड़े बेटे Tej Pratap Yadav के Anushka नाम की लड़की से 7-12 साल पुराने रिश्ते के खुलासे ने RJD में भूचाल ला दिया है. इस पर Lalu Yadav द्वारा Tej Pratap को पार्टी से 6 साल के लिए निकालने और परिवार से बेदखल करने का फैसला सुनाए जाने की खबर है. Tej Pratap Yadav ने सोशल मीडिया पर "जयचंद अंदर भी है, बाहर भी है" पोस्ट कर पलटवार किया है, जिससे RJD में उत्तराधिकार की लड़ाई और तेज होने की आशंका है. Tej Pratap ने यह भी दावा किया कि उनके इस रिश्ते की जानकारी Lalu Ji, Rabri Ji, 'एवी जी' और Tejashwi Ji को पहले से थी और वे लोग अब 'नाटक' कर रहे हैं.

























