Bihar Politics: दिल्ली में Nitish Kumar, Sanjay Jha को सौंपेंगे कमान ! | ABP News
ABP News: बिहार की राजनीति से बड़ी खबर है.. जेडीयू को आज नया कार्यकारी अध्यक्ष मिल सकता है...और संजय झा का नाम रेस में सबसे आगे है....दिल्ली में आज (शनिवार, 29 जून) जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का दिल्ली पहुंचना जारी है. जेडीयू नेताओं के मुताबिक, यह बैठक लोकसभा चुनाव नतीजों की समीक्षा और भविष्य की सियासी रूपरेखा तय करने के लिए बुलाई गई है. चर्चा है कि इस बैठक में जेडीयू को नया अध्यक्ष मिल सकता है. और सियासी जानकारों का कहना ये भी है कि सरकारी व्यस्तता की वजह से ही नीतीश कुमार पार्टी पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. और ऐसे में वह नया अध्यक्ष चुन सकते हैं. आज दिल्ली में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है...इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी...तो साथ ही सूत्रों का दावा है कि संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष पद की कमान मिलेगी...

























