Bihar New Govt: अब कोई संशय नहीं अबकी बार भी नीतीशे कुमार | Bihar Oath Ceremony | NDA
Hindi News: बिहार में आज एनडीए की नई सरकार के गठन को लेकर सबसे निर्णायक दिन है... फैसले का दिन है... और अभी NDA विधायक दल की बैठक चल रही है...जिसमें सबसे पहले नीतीश कमार पहुंचे हैं...बैठक में इसमें बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (आर), HAM, आरएलएम के सभी 202 विधायक मौजूद हैं। साथ ही चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा मौजूद हैं... बैठक में NDA नीतीश कुमार को विधानमंडल दल का नेता चुनेगा... उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे...और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे... कल पटना के गांधी मैदान में शपथग्रहण समारोह है...इसके पहले आज सुबह JDU और BJP विधानमंडल की बैठक हुई...जेडीयू की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. जबकि बीजेपी की बैठक में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया है. उप नेता पर विजय सिन्हा के नाम पर मोहर लगी.. दोनों नेता दोबारा बिहार के डिप्टी CM बनेंगे..


























