Bihar New Govt: नई सरकार में कौन कौन बनेगा मंत्री...ये रही पूरी जानकारी! | Nitish Kumar | JDU | NDA
कौन बनेगा मुख्यमंत्री के सवाल का जवाब मिल गया है, सिर्फ शपथ ग्रहण की औपचारिकता बाकी है। दसवीं बार नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। कल पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार शपथ लेंगे, मार्च 2000 से लेकर अब तक नीतीश कुमार 7 हजार 20 दिन यानी करीब 19 साल 3 महीने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहे हैं। आज एक बार फिर नीतीश जेडीयू विधायक दल के नेता चुने गए हैं। उधर बीजेपी ने सम्राट चौधरी को विधानमंडल का नेता और विजय सिन्हा को विधानमंडल का उपनेता चुन लिया है। इसी के साथ नीतीश का सीएम, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का डिप्टी सीएम बनना तय हो गया है। संकेत साफ है सरकार नई और चेहरे वही। सरकार के बड़े पदों पर चेहरे तो वही रहेंगे लेकिन क्या मंत्रिमंडल में चेहरे भी वही रहेंगे या बदलेंगे ये सवाल बना हुआ है। हर बार की तरह गृह मंत्रालय को लेकर भी अभी सस्पेंस बरकरार है। अभी तक गृह विभाग सीएम नीतीश के पास रहा है लेकिन खबर है कि अब बीजेपी ये विभाग चाहती है जबकि जेडीयू इसके लिए तैयार नहीं है। खबर ये भी है कि सीएम, डिप्टी सीएम के अलावा बीजेपी कोटे से 15-16 और जेडीयू कोटे से 13-14 मंत्री बन सकते हैं।


























