Bihar Government Formation: अभी तक मंत्रिमंडल का स्वरूप फाइनल नहीं हुआ? | Breaking news
दिल्ली में बैठक जरूर हो गई...कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री के नाम पर भी सहमति बन गई है...लेकिन पेच अभी पूरी तरह से सुलझा नहीं है...बिहार को लेकर ही एक बड़ी खबर आ रही है...खबर है कि गृह मंत्रालय को लेकर BJP और JDU में बात फंस गई है... अभी तक मंत्रिमंडल का स्वरूप फाइनल नहीं हुआ-सूत्र गृह मंत्रालय पर बात फाइनल नहीं हुई-सूत्र इस बार भी गृह मंत्रालय पर JDU का दावा-सूत्र इस बार BJP अपना गृह मंत्री बनाना चाहती है-सूत्र खबर तो ये भी है कि बीजेपी चाह रही है कि शपथ ग्रहण समारोह छोटा हो..और सिर्फ कुछ मंत्रियों को ही शपथ दिलाई जाए...जबकि बाकी मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाए...सूत्र ये भी बता रहे हैं कि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि किस पार्टी से कितने मंत्री होंगे... पता तो ये भी नहीं चल पाया है कि मंत्रिमंडल में सभी पूरे 36 मंत्री होंगे..या फिर कुछ सीट खाली छोड़ी जाएगी...सूत्रों ने ये भी बताया है कि अभी तक मंत्रिमंडल वाली बातचीत में जेडीयू और बीजेपी को छोड़कर बाकी किसी भी दल को शामिल नहीं किया गया है...

























