Bihar Flood News: CM नितीश ने किया बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा | ABP NEWS
बिहार में भारी बारिश के चलते बाढ़ की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इस संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने दो जिलों में बाढ़ के हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नीतीश कुमार ने राहत कार्यों को तेज करने और प्रभावित लोगों के लिए मदद पहुंचाने के निर्देश दिए। सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत सामग्री भेजने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाने की बात कही, ताकि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा सके।
























