Kalki 2898 AD के सीक्वल पर बड़ा अपडेट, अमिताभ बच्चन का रोल होगा दमदार | Bollywood News | KFH
साल 2024 में निर्देशक Nag Ashwin की फिल्म Kalki 2898 AD रिलीज हुई थी, जिसमें Prabhas, Amitabh Bachchan, Kamal Haasan और Deepika Padukone जैसे बड़े सितारे नजर आए। यह फिल्म प्रभास के करियर के लिए बेहद अहम साबित हुई। Baahubali के बाद उनके फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन Saaho, Radhe Shyam और Adipurush जैसी फिल्में उस स्तर पर नहीं पहुंच सकीं। हालांकि, Salaar और Kalki 2898 AD ने उनकी स्टार पावर को फिर से मजबूत कर दिया।
'Kalki 2898 AD' के पहले पार्ट में मेकर्स ने अपनी फ्यूचरिस्टिक दुनिया की झलक दिखाई थी। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके सीक्वल Kalki 2 की तैयारियां जोरों पर हैं। खास बात यह है कि अमिताभ बच्चन का किरदार इस बार और भी दमदार होने वाला है। वह जल्द ही फिल्म के लिए अपनी शूटिंग शुरू करेंगे, जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है!


























