Rahul Gandhi को हिंदू धर्म से बाहर करने पर बड़ी खबर, BJP ने उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की अगुवाई में हुई परमधर्मसंसद में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को हिन्दू धर्म से बाहर करने की मांग उठी है. जानकारी के अनुसार शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा चलाए जा रहे परम धर्मसंसद में राजा सक्षम सिंह योगी ने सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मनुस्मृति पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा. राहुल गांधी ने एक बयान में कथित तौर पर कहा था कि मनुस्मृति बलात्कारियों को संरक्षण देती है. इसका विरोध करते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद कहा की राहुल गांधी को एक महीने का समय दिया जा रहा इस विषय पर जवाब दे नहीं देते तो उनको मनुस्मृति के अपमान करने के लिए हिंदू धर्म से बहिष्कृत किया जाएगा.


























