RG Kar Hospital के पूर्व प्रिंसिपल पर बहुत बड़ा एक्शन, IMA ने रद्द किया उनका लाइसेंस
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले के बाद घिरे आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. जहां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने संदीप घोष की सदस्यता निलंबित कर दी है. जो कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में रेप-हत्या मामले से निपटने में वित्तीय अनियमितताओं और लापरवाही के लिए जांच के दायरे में हैं. आईएमए ने बयान जारी करते हुए कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरवी अशोकन की तरफ से गठित समिति ने बुधवार (28 अगस्त) को ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उसके बाद के घटनाक्रम पर खुद संज्ञान लेते हुए विचार किया. जिसके बाद आईएमए महासचिव अशोकन के साथ पीड़िता के माता-पिता से उनके घर पर मिले थे.

























